दरभंगा से इन शहरों के लिए इंडिगो भरेगी उड़ान, अब यात्री किराया होगा कम
नेपाल ने अब सीतामढ़ी में रोका भारत का सड़क निर्माण कार्य

नेपाल लगातार सीमा के पास भारत को परेशान करने वाली नीति अपना रही है। रक्सौल में नो मैन्स लैंड पर स्थित पुल पर बोर्ड लगाने के बाद अब भारत-नेपाल के भिठ्ठामोड़ बॉर्डर पर भारतीय क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण को नेपाल पुलिस बल ने रोक दिया है। नेपाल पुलिस भारतीय क्षेत्र की 20 मीटर जमीन पर अपना दावा ठोक रही थी।
सड़क निर्माण रुकने के बाद वहां तनाव बढ़ने लगा। निर्माण एजेंसी के कर्मियों के साथ-साथ काम कर रहे मजदूर और स्थानीय व्यवसायी भी उग्र हो गए। स्थिति बिगड़ते देख दोनों तरफ के जवान बॉर्डर पर जमने लगे। एसएसबी जवानों ने स्थिति संभालते हुए लोगों को यह कहकर शांत किया कि वरीय अधिकारी बात कर मामले को निपटा लेंगे।
बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि नेपाल पुलिस ने सड़क निर्माण पर आपत्ति जतायी है। बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकला है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी गयी है। दोनों देश के अधिकारी बात कर इसका हल निकालेंगे। सड़क का निर्माण सीतामढ़ी के भिठ्ठामोड़ चौक से नो मेंस लैंड तक हो रहा है।