दरभंगा से इन शहरों के लिए इंडिगो भरेगी उड़ान, अब यात्री किराया होगा कम
राजनगर और खजौली में लगाया जाएगा रेलवे का यह प्लांट, रोड मैप तैयार

जब से दरभंगा-जयनगर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल समाप्त हुआ है तब से मिथिलांचल के लोगों की उम्मीदें भी बढ़ गई है। कई वर्षों से मिथिला के लोगों द्वारा रेलवे और सरकार से यह मांग की जा रही थी कि इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए। 1 जून को दरभंगा से दिल्ली के लिए इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रवाना हुई ट्रेन के साथ ही यह सपना भी पूरा हो गया।
अब ख़ुशी कि बात यह है कि रेलवे ने सोलर प्लांट लगाने की बात कही है जिसके लिए खजौली में 4 एकड़ तथा राजनगर में 6 एकड़ जमीन का सर्वे भी किया गया है। सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना के तहत पूर्व मध्य रेल ने उर्जा संरक्षण की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। इसको लेकर समस्तीपुर रेल अनुमंडल के दो स्टेशन खजौली और राजनगर सौर उर्जा से पूरी तरह रौशन होने की योजना में शामिल है।
राजनगर और खजौली स्टेशन परिसर सहित जमीन का सर्वे किया जा चूका है साथ ही सौर उर्जा प्लांट स्थापित करवाने को लेकर रोड मैप तैयार किया जा रहा है। सोलर प्लांट बन जाने के बाद यह दोनों स्टेशन पूर्णरूप से सौर उर्जा से रौशन हो जाएंगे। सौर उर्जा पर सौ फीसदी निर्भरता हो जाने के बाद रेलवे बिहार बिजली बोर्ड को अतिरिक्त बिजली बेचने का काम भी करेगी।